एक नजर में जानें जेडीए योजनाओं में भूखण्ड व आवेदकों की संख्या
1-गंगा विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड -233
अब तक आवेदन जमा-4964
2-यमुना विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड-232
अब तक आवेदन जमा-3852
3-सरस्वती विहार आवासीय योजना कुल भूखण्ड-300
अब तक आवेदन जमा-8021
कुल आवेदन अब तक जमा-16837
सरस्वती नगर में सबसे ज्यादा क्रेज, जानें कारण
यूं तो जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज सरस्वती विहार आवासीय योजना में देखने को मिला है। यहां सबसे अधिक आवेदन जमा हुए हैं। इसका एक कारण यह भी है कि यह तीनों आवासीय योजना में सबसे सस्ते भूखण्ड यही पर मिल रही है। यहां की रिजर्व प्राइस मात्र 11 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की है, जबकि गंगा विहार आवासीय योजना की 14 हजार तो यमुना विहार की 15,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की है। इस कारण इस योजना में सबसे अधिक आवेदन अब तक जमा हुए हैं।